Apr 07, 2025

6 सालों से काम को तरसे करण पटेल, बताया नहीं ऑफर हुआ एक भी टीवी शो

Rajshree Verma

करण पटेल छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई शो में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' से मिली।

एक समय में टीवी पर राज करने वाले करण ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्हें पिछले 6 सालों से कोई टीवी शो ऑफर नहीं हुआ है।

भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण ने अपने स्ट्रगल की कहानी बयां की है। उन्होंने बताया कि वह एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं।

करण ने कहा, "पिछले 6 सालों में मुझे एक भी डेली सोप ऑफर नहीं हुआ है। अब हर दिन करीब 150-200 नए एक्टर्स पैदा हो रहे हैं।"

इसके आगे उन्होंने कहा कि वे लोग जितनी अमाउंट हम लेते हैं, उसके 10 परसेंट में भी शो करने को तैयार होते हैं। एक समय था जब टीवी में बहुत पैसा था।

हालांकि, आज मेकर्स सोचते हैं कि एक शो बनाने के बजाय, वे उसी बजट में दो वेब सीरीज बना सकते हैं, लेकिन क्वालिटी का क्या?

फिर एक्टर से जब पूछा गया कि आप ओटीटी पर काम क्यों नहीं करते, तो करण ने कहा कि मुझे ऑफर नहीं मिल रहे।

कोई भी अच्छे या बुरे रोल नहीं मिल रहे। ओटीटी स्पेस बहुत सारे लोगों द्वारा बहुत सी चीजें करने के कारण खराब हो गया है।

कौन हैं Indian Idol 15 की विनर मानसी घोष, जानें कहां खर्च करेंगी जीती हुई रकम?