Jul 11, 2025

'हम हार नहीं मानेंगे', गोलीबारी के बाद कपिल शर्मा के कैफे ने जारी किया पहला स्टेटमेंट

Rajshree Verma

कनाडा में है कप्स कैफे

कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले ही कनाडा में अपना एक कैफे शुरू किया, जिस पर गुरुवार को कुछ लोगों ने गोलीबारी कर दी।

हरजीत सिंह ने ली जिम्मेदारी

कैफे पर हमला होने के बाद मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इसकी जिम्मेदारी ली।

पहला स्टेटमेंट भी जारी

अब कपिल के कैफे ने गोलीबारी के बाद अपना पहला स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस हादसे को लेकर लिखा।

खुशी लाने की उम्मीद से किया शुरू

कप्स कैफे ने लिखा, "हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, कम्युनिटी और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कप्स कैफे खोला था।"

हम हार नहीं मानेंगे

उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।

सपोर्ट के लिए धन्यवाद

इसके आगे उन्होंने लिखा कि आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं मायने रखती हैं।

हम मिलकर बना रहे हैं

यह कैफे आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी और कम्युनिटी का एक स्थान बना रहे।

बोनी कपूर की Labubu Doll बने ऑरी