Jun 22, 2025

शाहरुख खान ने 'किंग' में खुद जयदीप अहलावत को ऑफर किया रोल

Rajshree Verma

बेहतरीन स्टार हैं जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'ज्वेल थीफ' में सैफ के साथ नजर आए।

'किंग' में आएंगे नजर

अब जयदीप ने यह कन्फर्म कर दिया है कि वह शाहरुख खान और सुहाना की फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं।

इंटरव्यू में कही ये बात

लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए जयदीप ने कहा, "एसआरके सर काफी टाइम से सोच रहे थे इस चीज को, जैसा मुझे पता लगा।

डायरेक्टर थोड़ा हिचकिचा रहे होंगे

लेकिन सिद्धार्थ भाई थोड़ा हिचकिचा रहे होंगे कि 'ज्वेल थीफ' के बाद छोटा पार्ट कैसे ऑफर करेंगे।"

शाहरुख खान की बात कौन नकारेगा

इसके आगे एक्टर ने कहा कि लेकिन खान साहब तो खान साहब हैं, उन्होंने कहा कि मैं उनसे बात करूंगा। अब उनकी बात कौन नकारेगा।

किंग खान से हुई 5-7 बार मुलाकात

जयदीप अहलावत ने आगे कहा कि मैं उन्हें वाकई पसंद करता हूं। उनसे अभी तक मेरी 5-7 बार मुलाकात हुई है।

एक्टर ने की किंग खान की तारीफ

रईस से शुरू करके, जहां मैंने उनके साथ 4-5 दिनों तक शूटिंग की और उसके बाद जब भी हम मिले, उन्होंने हमेशा मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं उनका सबसे करीबी व्यक्ति हूं।

शादी के बाद पहली बार पति रॉकी संग स्क्रीन पर दिखाई देंगी हिना खान