May 26, 2025

बेहद खास अंदाज में कुणाल खेमू ने मनाया अपना बर्थडे, पत्नी सोहा ने शेयर की तस्वीरें

Rajshree Verma

कुणाल में मनाया अपना बर्थडे

कुणाल खेमू ने रविवार को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और सोमवार को उनकी वाइफ सोहा अली खान ने सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड फोटोज दिखाई हैं।

बेटी और वाइफ संग गए मालदीव

कुणाल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सोहा और अपनी बेटी इनाया के साथ मालदीव गए हैं।

केक काटते हुए शेयर की तस्वीर

एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुणाल अपनी बेटी और वाइफ के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।

सोहा और कुणाल ने की स्कूबा

वहीं, मालदीव में सोहा और कुणाल ने स्कूबा भी की है। इसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

योग करते हुए दिया पोज

एक तस्वीर में ये कपल और उनकी नन्ही परी योग करते हुए पोज दे रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

कैप्शन में लिखी ये बात

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "पोस्ट करने में देर हो सकती है, लेकिन जश्न मनाने में कभी देर नहीं होती। हम उस पल को जीने में बहुत व्यस्त थे।"

सबा पटौदी ने किया रिएक्ट

उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सोहा अली खान की बहन सबा ने भी रिएक्ट किया। सबा ने लिखा, "मुझे यह देखकर खुशी हुई कि तुमने मेरी ड्रेस पहनी है।"

राम भक्त विराट-अनुष्का का नहीं देखा होगा ऐसा लुक, यहां देखें तस्वीरें