2 ब्रेकअप के बाद डेट पर जाने को बेकरार हैं ये एक्ट्रेस

Jul 06, 2025, 03:28 PM
Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम ईशा मालवीय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

ईशा मालवीय ने 'बिग बॉस 17' में काफी लाइमलाइट बटोरी थी। शो में वो वर्तमान और पास्ट बॉयफ्रेंड के साथ दिखी थीं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

ईशा ने दो एक्टर्स को डेट करने के बाद उनसे ब्रेकअप कर लिया था। फिलहाल अब वो सिंगल लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो पैप्स से डेट को लेकर बात कर रही हैं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

वीडियो में ईशा पैप्स से कहती हैं, 'मैं स्पेशल हूं। मुझे भी कभी डेट-वेट पर ले चलो यार। इतना घूमते हो, बारिश का मौसम ह चाय पिलाने ले चलो।'

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

फिर ईशा की बात पर पैप्स पूछते हैं, 'हम? किसे?' इस पर एक्ट्रेस हंसती हैं और कहती हैं, 'मुझे...।' पैप्स हामी भरते हैं और फिर ईशा कहती हैं कि इवेंट के बाद चलते हैं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

दो बार ब्रेकअप का दर्द झेल चुकीं ईशा मालवीय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )

आपको बता दें कि ईशा मालवीय इससे पहले अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को डेट कर चुकी हैं। वो अभी 21 साल की हैं और सिंगल हैं।

Photo Credit : ( Isha Malaviya/Insta )