इस्लाम कबूल करने के बाद क्या खुश हैं दीपिका कक्कड़?
Nov 29, 2022
Priya Sinha
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी शादी के बाद से ही ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं।
Source: ms.dipika/insta
कभी दीपिका के पहनावे तो कभी उनके ससुरालवालों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी और इसके लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम को कबूला।
Source: ms.dipika/insta
इस्लाम कबूलने के बाद दीपिका का नाम फैज़ा इब्राहिम हो गया।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ने इस्लाम कबूलने पर ये साफ कहा था कि – ‘ये सच है कि मैंने इस्लाम को अपनाया है लेकिन मैंने इसे क्यों और कब अपनाया है, इसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ने ये साफ कह दिया था कि ये उनका निजी मामला है और उन्हें नहीं लगता है कि इसके बारे में मीडिया के सामने बात करने की कोई जरूरत है।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ने कहा था कि वे इस्लाम कबूल करने के बाद बेहद खश हैं और उन्होंने ये अपने लिए और अपनी खुशी के लिए किया है।
Source: ms.dipika/insta
बता दें कि इन दिनों दीपिका एक्टिंग से दूर हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल चला रही हैं।