Nov 29, 2022
Priya Sinha
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली हैं।
Source: khan.ira/insta
सगाई के 10 दिन बाद उन्होंने कुछ अनसीन फोटोज़ शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Source: khan.ira/insta
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में इरा खान रेड गाउन में राजकुमारी जैसी लग रही हैं।
Source: khan.ira/insta
एक हाथ में घड़ी और दूसरे हाथ में ब्रेसलेट इरा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं।
Source: khan.ira/insta
इस तस्वीर में इरा अपने सौतेले भाई आजाद राव खान को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की ये क्यूट केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
Source: khan.ira/insta
इरा की सगाई की पार्टी में आमिर खान, किरण राव, आजाद राव खान और फातिमा सना शेख सहित कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे।
Source: fatimasanashaikh/insta
इरा ने अलग-अलग मूड में अपनी कई सोलो तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Source: khan.ira/insta
इरा ने तस्वीरों के साथ एक इमोश्नल पोस्ट भी लिखा है कि - 'मैंने कभी भी पूरी तरह से सुंदर महसूस नहीं किया, लेकिन मैंने उस दिन किया था... मुझे एक राजकुमारी की तरह महसूस हुआ...’
Source: khan.ira/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें