Ira Khan ने शेयर की सगाई की Unseen Photos, सौतेले भाई आजाद के साथ दिखी क्यूट केमिस्ट्री
Nov 29, 2022
Priya Sinha
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली हैं।
Source: khan.ira/insta
सगाई के 10 दिन बाद उन्होंने कुछ अनसीन फोटोज़ शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Source: khan.ira/insta
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में इरा खान रेड गाउन में राजकुमारी जैसी लग रही हैं।
Source: khan.ira/insta
एक हाथ में घड़ी और दूसरे हाथ में ब्रेसलेट इरा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं।
Source: khan.ira/insta
इस तस्वीर में इरा अपने सौतेले भाई आजाद राव खान को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की ये क्यूट केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
Source: khan.ira/insta
इरा की सगाई की पार्टी में आमिर खान, किरण राव, आजाद राव खान और फातिमा सना शेख सहित कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे।
Source: fatimasanashaikh/insta
इरा ने अलग-अलग मूड में अपनी कई सोलो तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Source: khan.ira/insta
इरा ने तस्वीरों के साथ एक इमोश्नल पोस्ट भी लिखा है कि - 'मैंने कभी भी पूरी तरह से सुंदर महसूस नहीं किया, लेकिन मैंने उस दिन किया था... मुझे एक राजकुमारी की तरह महसूस हुआ...’
Source: khan.ira/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें