Nov 27, 2022
Priya Sinha
साउथ इंडस्ट्री एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं।
Source: ihansika/insta
हंसिका की प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं और एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत माता की चौकी से की।
Source: ihansika/insta
हंसिका ने बैचलरेट पार्टी का आयोजन किया, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी का पूरा लु्त्फ उठाती नजर आ रही हैं।
Source: ihansika/insta
बता दें कि हंसिका ने गर्ल्स गैंग के संग अपनी बैचलर पार्टी को ग्रीस में मनाया है।
Source: ihansika/insta
सोशल मीडिया पर हंसिका का बैचलरेट पार्टी का मस्ती भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस को फैंस का प्यार दिल खोलकर मिल रहा है।
Source: ihansika/insta
हंसिका ने अब तक अपनी शादी को प्राइवेट ही रखा है और वे इस बारे में किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रही हैं।
Source: ihansika/insta