May 09, 2025
जम्मू में बिगड़ रहे हालात के बीच अली गोनी अपने परिवार को लेकर परेशान हैं।
अली की फैमिली जम्मू में रहती हैं और अली इस वक्त शूट के लिए देश से बाहर हैं।
अली ने इंस्टाग्राम पर बताया कि चिंता में वो पूरी रात सो नहीं पाए हैं।
उन्होंने परिवार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है. मैं यहां बहुत परेशान था.. भगवान का शुक्र है कि सब सुरक्षित हैं.. हमारे IAF का धन्यवाद।"
उन्होंने अपने पेट की तस्वीर भी शेयर की है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों से जम्मू में रह रहे परिवारों के लिए दुआ करने के लिए कहा है।
अली को इस वक्त अपने परिवार की चिंता खाए जा रही है।
‘बाद में कहती है सॉरी’, संभावना सेठ ने डॉक्टर पर लगाया मिसकैरेज का आरोप