Apr 23, 2025
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने शराब की लत के लिए नशा मुक्ति केंद्र जा चुकी हैं।
हाल ही में सुनैना ने बताया कि उन्होंने वहां 28 दिन बिताए थे।
उन्होंने बताया कि वो घर जाने के लिए ऋतिक से झगड़ा करती थीं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
ऋतिक चाहते थे कि वो अपना कोर्स पूरा करके ही घर लौटें।
सुनैना ने बताया कि उन्हें बस घर पर कॉल करने की परमिशन थी और वो अपने भाई को कॉल कर उनपर चिल्लाती थीं।
सुनैना ने कहा कि ऋतिक हमेशा से उनके सबसे बड़े चीयरलीडर रहे हैं।
बता दें कि सुनैना राकेश रोशन की बड़ी बेटी हैं, जबकि ऋतिक रोशन उनसे छोटे हैं।
पहलगाम हमला, 2 दिन पहले वहीं हनीमून पर थीं अनुराग कश्यप की बेटी, बोलीं- ‘पागलपन है ये’