Source: _aamirkhan_/insta
Sep 20, 2022
Priya Sinha
Source: ghaintpunjab/insta
एक्टर फैजल खान अपने भाई और बॉलीवुड स्टार आमिर खान की तरह हिट नहीं हो पाए और उनके ऊपर फ्लॉप स्टार का स्टैम्प लग गया।
Source: bollywood.nostalgia/insta
ये दोनों भाई आमिर और फैजल एक साथ फिल्म ‘मेला’ में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।
Source: aamirkhanproductions/insta
फैजल ने अपने भाई आमिर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं।
Source: zoom/youtube
फैजल को बतौर प्रतिभागी ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में बुलाया जा रहा था पर फैजल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
Source: bolfatafat/insta
बिग बॉस को लेकर फैजल ने एक बड़ी बात कह डाली है। दरअसल, उन्होंने कहा कि पिंजरे में क्यों कैद हुआ जाए??? उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले वे आमिर के घर पर कैद हो चुके हैं।
Source: aamirkhanproductions/insta
फैजल ने अपने परिवार से लीगल लड़ाई जीतने के बाद ये बयान दिया था कि आमिर ने उन्हें किडनैप कर ड्रग्स दिया करता था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें