Jun 19, 2025

रॉकी जायसवाल ने की वाइफ हिना खान के पैरों की मालिश, लोग कर रहे खूब तारीफ

Rajshree Verma

वेडिंग लाइफ कर रही हैं एन्जॉय

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काम के साथ-साथ अपनी वेडिंग लाइफ को भी खुलकर एन्जॉय कर रही हैं।

तबीयत का रख रहीं ध्यान

साथ ही वह अपनी तबीयत का भी ध्यान रख रही हैं और इसमें उनके पति रॉकी उनका पूरा साथ दे रहे हैं।

हिना ने शेयर किया वीडियो

अब हाल ही में हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पति रॉकी जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया है।

रॉकी ने की पैरों की मालिश

वीडियो में वह एक्ट्रेस के पैरों की मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि फूल देने वाला नहीं, फूलों की तरह रखने वाला ढूंढो।

कैप्शन में लिखी ये बात

वहीं, एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, "शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया। उसका डेली रूटीन।"

फैंस को पसंद आया वीडियो

एक्ट्रेस आगे लिखा कि हम ठीक हो जाएंगे, हां बहुत जल्द। मुकम्मल शिफा इंशाअल्लाह। अब उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

रॉकी ने भी दिया रिएक्शन

वहीं, रुबीना दिलैक और रॉकी जायसवाल ने खुद भी हिना की इस वीडियो पर कमेंट कर रिएक्शन दिया है।

कैंसर के बाद उगे छोटे बालों का हिना खान ने बनाया क्यूट हेयरस्टाइल