Jun 04, 2025

हिना खान बनीं रॉकी की दुल्हनिया, ब्रेस्ट कैंसर के बीच रचाई नई जिंदगी की शुरुआत, सिंपल वेडिंग लुक ने जीता दिल

Archana Keshri

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप शादी कर ली है। इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर इस खूबसूरत पल की जानकारी दी। खास बात ये है कि हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और ऐसे समय में उन्होंने अपने जीवन की नई शुरुआत की है।

शादी का अंदाज: सादगी में छुपी खासियत

हिना और रॉकी की शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ उनके करीबी लोग शामिल हुए। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की। तस्वीरों में कपल बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आया।

हिना ने लाइट ओपल ग्रीन रंग की खास हैंडलूम साड़ी पहनी थी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। साड़ी की बॉर्डर पर सोने और चांदी के धागों से उनके और रॉकी के नाम की कढ़ाई की गई थी।

सिर पर दुपट्टा, हल्की जड़ाऊ ज्वेलरी, हाथों में रॉकी के नाम की मेहंदी, सटल मेकअप और मांगटीका के साथ हिना किसी फेयरीटेल ब्राइड से कम नहीं लग रही थीं। वहीं रॉकी ने मैचिंग कुर्ता-पायजामा पहन रखा था।

वायरल हुई तस्वीरें और इमोशनल कैप्शन

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने लिखा: "दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया... हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल जुड़ गए, जिससे जन्मों-जन्मों तक चलने वाला बंधन बन गया। आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।"

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस और सेलेब्स दोनों ही उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

एक दशक पुराना प्यार

हिना और रॉकी की प्रेम कहानी 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई थी। उस वक्त रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 10 साल से ज्यादा डेटिंग के बाद उन्होंने 4 जून 2025 को कोर्ट मैरिज की।

बीमारी के बीच मिला प्यार का सहारा

कुछ दिनों पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस मुश्किल वक्त में रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया।

इलाज, इमोशनल सपोर्ट और हर कदम पर उनके साथ रहकर रॉकी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार हर हाल में साथ निभाता है।

शादी की कुछ खास झलकियां:

कोर्ट मैरिज की तस्वीरों में कपल डॉक्यूमेंट साइन करता नजर आया।

एक फोटो में रॉकी हिना के पैर में पायल पहनाते दिखे।

एक और इमोशनल फोटो में रॉकी हिना का हाथ चूमते नजर आए।

फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

हिना खान के फैंस लंबे वक्त से उनके शादी का इंतजार कर रहे थे और अब जब एक्ट्रेस ने यह खबर शेयर की तो हर कोई खुशी से झूम उठा। उनके सिंपल वेडिंग लुक और इमोशनल मैसेज ने लोगों के दिल जीत लिए।

49 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखती हैं मलाइका अरोड़ा, खुला राज