May 21, 2025

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद ऐसा हो गया हिना खान का चेहरा

गुंजन शर्मा

हिना खान ने पिछले साल थर्ड स्टेज कैंसर की जानकारी फैंस को दी थी।

उनकी कीमोथैरेपी पूरी हो चुकी है, लेकिन ट्रीटमेंट अब भी चल रहा है।

कैंसर ट्रीटमेंट से उनकी स्किन और बॉडी में काफी बदलाव हुए हैं।

हिना ने पेनफुल ट्रीटमेंट में भी हिम्मत नहीं हारी और फैंस को हर अपडेट देती रहीं।

उन्होंने अपने बाल और पलके भी खो दी थीं, जो अब वापस आ गई हैं।

हिना ने फेक विग और पलकों साथ कई इवेंट्स किए।

जब उनके छोट-छोटे बाल आए तो उन्होंने अपने नेचुरल हेयर में भी रैंपवॉक की।

इन सबके बीच हिना ने कभी अपना चार्म नहीं खोया।

कान्स 2025 में अदिति राव हैदरी ने रेड साड़ी में बिखेरे जलवे, मांग में सिंदूर किया फ्लॉन्ट