Apr 25, 2025

मां बनने वाली हैं 'हीरामंडी' आलमजे़ब? पहले गुपचुप रचाई थी शादी और अब आई गुडन्यूज

गुंजन शर्मा

शर्मिन सहगल कथित तौर पर मां बनने वाली हैं।

शर्मिन पिछले साल संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में आलमजेब की भूमिका के लिए चर्चा में थीं।

'शर्मिन' ने 2019 की फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

शर्मिन सहगल ने 2023 में 'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से शादी की थी।

अब इन्हें लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही दोनों पहले बच्चे का स्वागत करेगा।

हालांकि एक्ट्रेस और उनके परिवार ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

अमन से शादी करने के बाद एक्ट्रेस अहमदाबाद में सेटल हो गई हैं।

‘पतले बूढ़े…’, पाकिस्तानी एंकर निदा यासिर ने उड़ाया करण जौहर का मजाक