Aug 18, 2025

15 सालों से गुरमीत चौधरी ने नहीं चखा समोसे का स्वाद

Rajshree Verma

चर्चा में रहते हैं गुरमीत

टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।

जिम में बहाते हैं पसीना

वह सोशल मीडिया पर भी अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

बताया अपनी फिटनेस का राज

अब हाल ही में एक्टर ने अपनी फिटनेस का राज सभी को बताया है। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंडे मोटिवेशन पोस्ट किया।

शेयर की कई फोटोज

इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते नजर आए।

कैप्शन में लिखी ये बात

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे आखिरी बार समोसा खाए हुए 15 साल हो गए और सच कहूं तो अब मुझे उसकी याद भी नहीं आती।"

गुरमीत ने छोड़े पेड़े

इसके आगे उन्होंने लिखा कि मथुरा में भी मैंने फेमस पेड़े खाने से परहेज किया। हालांकि, यह मुश्किल फैसला था।

मजबूत रहो और निरंतर रहो

लेकिन मेरे लिए फिटनेस लाइफस्टाइल है, सिर्फ एक फेज नहीं। इसलिए फिटनेस के मामले में मजबूत रहो और निरंतर रहो।

3 साल बाद बवाल मचाने आ रही खेसारी लाल-चांदनी सिंह की जोड़ी, देखिए BTS PHOTOS