15 सालों से गुरमीत चौधरी ने नहीं चखा समोसे का स्वाद

Aug 18, 2025, 08:35 PM
Photo Credit : ( debina bonnerjee instagram )

चर्चा में रहते हैं गुरमीत

टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।

Photo Credit : ( Gurmeet Choudhary/Insta )

जिम में बहाते हैं पसीना

वह सोशल मीडिया पर भी अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

Photo Credit : ( debina bonnerjee instagram )

बताया अपनी फिटनेस का राज

अब हाल ही में एक्टर ने अपनी फिटनेस का राज सभी को बताया है। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंडे मोटिवेशन पोस्ट किया।

Photo Credit : ( debina bonnerjee instagram )

शेयर की कई फोटोज

इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते नजर आए।

Photo Credit : ( Gurmeet Choudhary/Insta )

कैप्शन में लिखी ये बात

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे आखिरी बार समोसा खाए हुए 15 साल हो गए और सच कहूं तो अब मुझे उसकी याद भी नहीं आती।"

Photo Credit : ( Gurmeet Choudhary/Insta )

गुरमीत ने छोड़े पेड़े

इसके आगे उन्होंने लिखा कि मथुरा में भी मैंने फेमस पेड़े खाने से परहेज किया। हालांकि, यह मुश्किल फैसला था।

Photo Credit : ( Gurmeet Choudhary/Insta )

मजबूत रहो और निरंतर रहो

लेकिन मेरे लिए फिटनेस लाइफस्टाइल है, सिर्फ एक फेज नहीं। इसलिए फिटनेस के मामले में मजबूत रहो और निरंतर रहो।

Photo Credit : ( Gurmeet Choudhary/Insta )