टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।
वह सोशल मीडिया पर भी अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
अब हाल ही में एक्टर ने अपनी फिटनेस का राज सभी को बताया है। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंडे मोटिवेशन पोस्ट किया।
इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते नजर आए।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे आखिरी बार समोसा खाए हुए 15 साल हो गए और सच कहूं तो अब मुझे उसकी याद भी नहीं आती।"
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मथुरा में भी मैंने फेमस पेड़े खाने से परहेज किया। हालांकि, यह मुश्किल फैसला था।
लेकिन मेरे लिए फिटनेस लाइफस्टाइल है, सिर्फ एक फेज नहीं। इसलिए फिटनेस के मामले में मजबूत रहो और निरंतर रहो।