Apr 16, 2025

अक्षय कुमार से आर. माधवन तक, केसरी 2 में किस किरदार में नजर आएंगे ये सितारे

Vivek Yadav

केसरी 2 रिलीज डेट

फिल्म केसरी 2 इसी महीने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सा कलाकार किस किरदार में नजर आएगा।

अक्षय कुमार

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार एडवोकेट शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे।

आर. माधवन

आर. माधवन इस फिल्म में एडवोकेट नेविल मैककिनले के रूप में दिखेंगे।

अनन्या पांडे

इस फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं जो दिलरीत गिल के किरदार में दिखाई देंगी।

रेजिना कैसांद्रा

रेजिना कैसांद्रा शंकरन नायर की पत्नी पलात कुन्हिमालु अम्मा के रूप में परदे पर नजर आएंगी।

डायर

इस फिल्म में जनरल रेजिनाल्ड डायर का किरदार साइमन पैस्ले डे निभा रहे हैं।

लॉर्ड चेम्सफोर्ड का किरदार एलेक्स ओ'नेल निभा रहे हैं।

इन सितारों के अलावा विशाख नायर, अमित सियाल, मसाबा गुप्ता और मनोज पाहवा भी फिल्म में हैं।

‘चार फीट की अमिताभ बच्चन’, जब आलिया भट्ट की होने लगी थी बिग बी से तुलना