Apr 15, 2025
आलिया भट्ट को उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर शुरू किया था और आज अच्छे मुकाम पर हैं।
आलिया को 'हाईवे', 'राजी' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वहीं, 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के बाद उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से होने लगी थी।
'गंगुबाई काठियावाड़ी' के बाद आलिया ने अमिताभ बच्चन से तुलना होने पर फिल्म 'डार्लिंग्स' के प्रमोशनल इवेंट में रिएक्शन दिया था, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस पर रिएक्शन देते हुए आलिया ने कहा था, 'लोग कहते थे ये चार फुट की अमिताभ बच्चन है।' उन्होंने आगे कहा था कि ये अलग बात है। जो चीजें सबसे ज्यादा मायने रखती हैं वो है राइटिंग और किरदार की भावना। फिर वो मेल हो या फीमेल।
आलिया ने कहा था कि अगर किसी कहानी के बारे में लिख रहे हैं, जो लार्जर देन लाइफ हो तो उसमें से वीरता कम नहीं होनी चाहिए। वहीं एक पुरुष की तरह ही महिला के किरदार को भी मजबूत दिखाया जाए तो आपको सीटी जरूर मिलेगी।
एक्ट्रेस का मानना था कि लार्जर देन लाइफ जैसी कहानी से वीरता का भाव कम नहीं होना चाहिए।
वहीं, एक बार लाइव चैट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ आए थे तब एक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने आलिया की फिल्म 'हाइवे' देखी थी तो अयान मुखर्जी से कहा था कि ये तो अमिताभ बच्चन निकली।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट को आखिरी बार फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था। इसमें उनके साथ वेदांग रैना भी थे।
सैफ अली खान का धांसू लुक देखा, हमले के बाद पूरी तरह बदल गए हैं