दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया था कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार जितना ट्यूमर पाया गया।
हालांकि, एक्ट्रेस ने सर्जरी करवा ली है, लेकिन अब भी उनकी हेल्थ में कोई खासा सुधार नहीं हुआ है।
अब हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह थोड़ी मायूस नजर आईं।
एक्ट्रेस ने फोटो के ऊपर कैप्शन में लिखा कि ऐसे दिन जब इलाज बहुत मुश्किल होता है और साधारण चीजें भी भारी लगती हैं।
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में भी बताया था कि टारगेटेड थेरेपी लेने के बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि एक्ट्रेस को ठीक होने के लिए एक साल से ज्यादा तक अपना इलाज करवाते रहना होगा।