Jul 14, 2025

सर्जरी के बाद बेटे रुहान को नहीं उठा पाती दीपिका कक्कड़, छलका दर्द

Rajshree Verma

जून में हुई दीपिका की सर्जरी

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की जून में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है। अब एक्ट्रेस और उनके पति शोएब लगातार यूट्यूब व्लॉग में हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं।

ओरल टार्गेट थेरेपी शुरू

हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने ओरल टार्गेट थेरेपी शुरू कर दी है, जिसके साइड इफेक्ट भी शुरू हो गए हैं।

मुंह में छाले हुए

वहीं, शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया था कि ये थेरेपी शुरू करने के बाद एक्ट्रेस के मुंह में छाले हो गए हैं।

रुहान को नहीं उठा पा रहीं दीपिका

अब एक्ट्रेस ने भी दुख जाहिर करते हुए बताया कि मैं बस इतनी ताकत पाना चाहती हूं कि रुहान को फिर से अपनी बाहों में उठा सकूं।

खेलते समय जमीन पर बैठती हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं अभी भी ऐसा नहीं कर पा रही हूं। मैं खेलते समय उसके साथ जमीन पर बैठती हूं, क्योंकि सोफे पर बैठने पर भी मैं रुहान को उठा नहीं पाती।

रिकवरी ठीक चल रही

दीपिका ने कहा कि मेरी रिकवरी ठीक चल रही है। मैं खुद को व्यस्त रखने और आपसे जुड़ी रहने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही हूं।

दीपिका ने शेयर किया मां का एक भावुक वीडियो

दीपिका ने अस्पताल से घर लौटने के दो दिन बाद अपनी मां का एक भावुक वीडियो भी शेयर किया।

दीपिका की मां ने कहा शुक्रिया

वीडियो में, दीपिका की मां भावुक होकर फैंस की प्रार्थनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करती नजर आईं।

आर माधवन ने की बेटे वेदांत से खुद की तुलना