Jul 14, 2025

आर माधवन ने की बेटे वेदांत से खुद की तुलना

Rajshree Verma

माधवन ने की वेदांत के बारे में बात

अभिनेता आर माधवन ने हाल ही में अपने बेटे वेदांत के बारे में जीक्यू को दिए एक इंटरव्यू में बात की है।

प्रोफेशनल स्विमर हैं वेदांत

एक्टर ने बताया कि एक प्रोफेशनल स्विमर होने के नाते वेदांत का दिन आठ बजे खत्म होता है और फिर वह सुबह 4 बजे फिर से उठ जाता है।

एक्टर ने कही ये बात

एक्टर ने आगे कहा कि यह न सिर्फ उसके लिए, बल्कि उसके माता-पिता के लिए भी नौकरी का सबसे कठिन हिस्सा है।

ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं वेदांत

उस समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है, जिसे आध्यात्मिक रूप से जागने का सबसे अनुकूल समय माना जाता है।

अनुशासित जीवनशैली अपनाते हैं

माधवन ने आगे कहा कि उनके बेटे की हाइट 6 फूट 3 इंच हैं और उसका शरीर स्विमर जैसा है और वे बेहद अनुशासित जीवनशैली अपनाते हैं।

हर चीज का रखते हैं ध्यान

उनके लिए खाना भी एक कसरत है। वह सिर्फ बैठकर खाना नहीं खाते, उन्हें चबाने और खाने के बैलेंस पर भी ध्यान देना पड़ता है।

माधवन ने की खुद से तुलना

माधवन ने अपने बेटे की तुलना में खुद को आलसी बताया और कहा कि काश मेरे पास भी ऐसा अनुशासन होता, मुझे लगता है कि मैं असल में बहुत आलसी हूं।

यूट्यूबर को डेट कर रहीं एली अवराम?