May 06, 2025

पंजाब की शान बन, हाथ में कटार लिए Met Gala 2025 पहुंचे दिलजीत दोसांझ

गुंजन शर्मा

Met Gala 2025 में हटके था दिलजीत दोसांझ का लुक

दिलजीत दोसांझ फैशन के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में महाराजा लुक में पहुंचे।

जहां हर कोई स्टाइलिश आउटफिट में नजर आया, वहीं दिलजीत रेड कार्पेट पर अपने पंजाब की शान बनकर पहुंचे।

दोसांझ सफेद पगड़ी और सफेद आउट फिट पहना था।

जिसमें वो किसी महाराजा से कम नहीं लग रहे थे।

उन्होंने हाथ में कटार भी ली थी, जो उनके लुक को पूरा कर रही थी।

उनका ये आउटफिट प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था।

दिलजीत ने अपने आउटफिट के साथ व्हाइट केप पहना था, जिसपर गुरुमुखी लिपि के अक्षरों में पंजाब के प्रति उनके प्यार और सम्मान को दर्शाया गया था।

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का एक्टिंग डेब्यू, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस