May 19, 2025

Cannes में हरियाणा की पारुल गुलाटी बनारसी साड़ी में अप्सरा बन छाईं, दिखा गजब लुक

राहुल यादव

निश हेयर कंपनी की मालकिन और एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने कान्स 2025 में डेब्यू किया है। रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में थीं।

विदेश की धरती में रेड कार्पेट पर डेब्यू के बाद हरियाणा की पारुल गुलाटी ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। उन्होंने अपने अप्सरा वाले लुक से फैंस को इंप्रेस कर दिया है।

कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर पारुल ने ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी को मॉर्डन ट्विस्ट के साथ पेश किया है। उनके लुक को उन्होंने बहुत ही संजिदगी के साथ पेश किया था।

सुपर स्टाइलिश हसीना की इस साड़ी को ऋद्धि बंसल ने डिजाइन किया है। जबकि स्टाइलिंग मोहित राय ने की है।

पारुल ने फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया कि बनारसी टिशू साड़ी बेहद खास है, जिसे रेजिन में डुबोकर तैयार किया गया है।

पारुल का गोल्डन साड़ी में ग्लैमरस और दिलकश अंदाज देखने के लिए मिला। उन्होंने इसके साथ ही मैचिंग बॉर्डर भी ऐड किया है। जबकि स्कर्ट पोर्शन पर शिमरी टच नजर आ रहा है।

साड़ी के साथ पारुल ने मिरर से बना एक दुपट्टा भी कैरी किया, जिसके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इसका जाल डिजाइन बहुत यूनिक और स्टाइलिश नजर आ रहा है।

वहीं, पारुल की साड़ी के साथ ही उनकी नथ ने भी लोगों का ध्यान खींचा। साथ ही उनका मेकअप भी एकदम परफेक्ट लगा। अपने इस लुक से एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर चार चांद ही लगा दिए।

नाईट क्लब में डीजे बने अभय देओल, सिगरेट पीते हुए आए नजर