May 19, 2025

नाईट क्लब में डीजे बने अभय देओल, सिगरेट पीते हुए आए नजर

Rajshree Verma

अभय का वीडियो वायरल

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल का रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाईट क्लब में डीजे की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

16 मई का है वीडियो

बताया जा रहा है कि उनका यह वीडियो 16 मई का है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं।

नाईट क्लब में डीजे बने अभय

दरअसल, अभय ने गुरुग्राम के एक नाईट क्लब में डीजे बनकर ट्रैक बजाय और सभी को चौंका दिया।

सिगरेट पीते आए नजर

सिर्फ इतना ही नहीं, वीडियो के बीच-बीच में वह सिगरेट भी पीते हुए नजर आ रहे हैं।

लोगों ने की तारीफ

लोगों ने अभय के इस अंदाज की जमकर तारीफ की है। कुछ को तो उन्हें देखकर 'देव डी' वाले देव की याद आ गई।

बॉबी के नक्शे-कदम पर अभय

वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि एक्टर अपने भाई बॉबी देओल के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं।

इस सीरीज में आए थे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभय आखिरी बार नेटफ्लिक्स शो 'ट्रायल बाय फायर' में नजर आए थे।

‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे ‘बाबू राव’, परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी