Apr 11, 2025
बॉलीवुड में 'ढाई किलो का हाथ' फेम और एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन फिल्मों के अलावा सनी देओल का नाम हमेशा उनकी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहा है।
शादीशुदा होने के बावजूद सनी देओल के अफेयर कई मशहूर अदाकाराओं के साथ रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन 4 हसीनाओं पर जिनसे सनी देओल का नाम जुड़ चुका है:
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन जितनी दमदार रही, ऑफ-स्क्रीन भी उतनी ही चर्चा में रही। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में कीं और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और भागकर शादी करने की भी खबरें आई थीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला।
सनी देओल का नाम उनकी डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ की को-स्टार अमृता सिंह के साथ भी जुड़ा। उस वक्त अमृता को यह नहीं पता था कि सनी पहले से शादीशुदा हैं।
जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला, उन्होंने सनी से दूरी बना ली और दोनों का रिश्ता टूट गया। हालांकि, एक समय ये जोड़ी बी-टाउन की चर्चित जोड़ियों में से एक थी।
90 के दशक में सनी देओल और रवीना टंडन की जोड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने एकसाथ कई फिल्में कीं और इसी दौरान उनके अफेयर की खबरें भी आने लगीं।
लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘डकैत’ और ‘दामिनी’। ‘डकैत’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
हालांकि, सनी की पहले से शादीशुदा जिंदगी इस रिश्ते की राह में बाधा बन गई और दोनों अलग हो गए।
बता दें कि सनी देओल ने साल 1984 में पूजा देओल से शादी की थी, जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था। ये कपल दो बेटों करण देओल और राजवीर देओल के माता-पिता हैं। करण और राजवीर दोनों ही अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं।
सनी देओल को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। अब 10 अप्रैल को रिलीज हुई उनकी नई फिल्म ‘जाट’ भी दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी।
अक्षय कुमार संग डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस ने मुंडवाया अपना सिर