Apr 15, 2025

सिंगिंग के बाद अब रियल एस्टेट में शान की एंट्री, खरीदा 5500 स्क्वायर फीट का बंगला, कीमत कर देगी हैरान

Archana Keshri

दुनियाभर में शान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी ने रियल एस्टेट की दुनिया में एक शानदार एंट्री की है।

उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी राधिका मुखर्जी के साथ महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका स्थित प्रभाचीवाड़ी इलाके में 10 करोड़ रुपये में एक आलिशान बंगला खरीदा है।

मार्च 2025 में रजिस्टर्ड हुआ डील

यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से सामने आई है। यह प्रॉपर्टी मार्च 2025 में रजिस्टर्ड हुई थी। कपल ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह एक प्लॉट-प्लस-बंगला है।

बंगले की खासियत

इस आलीशान बंगले का प्लॉट लगभग 0.4 हेक्टेयर यानी करीब 4,788 वर्ग गज में फैला है, जबकि बिल्ट-अप एरिया 5,500 वर्ग फीट है।

इस डील में करीब 50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया गया है।

क्यों है ये लोकेशन खास

प्रभाचीवाड़ी पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन में आता है और यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता, खुली जमीन और तेजी से विकसित हो रहे रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।

स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार यह इलाका मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे समेत कई मुख्य हाइवे से जुड़ा हुआ है, जिससे पुणे शहर और आस-पास के इंडस्ट्रियल एरियाज तक पहुंच बेहद आसान हो जाती है।

अभी तक शान की कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस रियल एस्टेट डील पर अभी तक शान या उनकी पत्नी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सिंगिंग से रियल एस्टेट तक

शांतनु मुखर्जी उर्फ शान दो दशकों से अधिक समय से म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘कल हो ना हो’, ‘मुसु मुसु हासी’, ‘बेहती हवा सा था वो’, ‘दस बहाने’, ‘माई दिल गोज मम्म’ जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है।

वहीं, अब वह उन बॉलीवुड सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश करना शुरू कर दिया है।

महल से कम नहीं है रणबीर कपूर के जीजू का घर, कितना बड़ा है उनका एंपायर