कोई बजट तो कोई स्क्रिप्ट लीक के चलते फंसी,आज तक नहीं बन पाई ये 7 फिल्में

Mar 29, 2023Author

Source:@amitabhbachchan/Insta

Source:@amitabhbachchan/Insta

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग बजट, स्क्रिप्ट लीक या फिर कई अन्य कारणों के चलते बीच में ही रोकनी पड़ गई। इसमें आमिर खान, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक की फिल्में शामिल हैं।

Source:@amitabhbachchan/Insta

अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बजट और स्क्रिप्ट संग अन्य कारणों के चलते बीच में ही रुक गई।

तावीज

Source:@duttsanjay/Insta

सलमान खान और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'दस' की भी शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी। दरअसल, फिल्म के निर्देशक मुकुल आनंद की शूटिंग के बीच में ही निधन हो गया। जिसके बाद ये फिल्म आगे नहीं बन पाई।

दस

Source:@amirkhanactor_/Insta

आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, रेखा, विजय आनंद, रवीना टंडन, अमरीश पुरी और गुलशन ग्रोवर स्टारर फिल्म 'टाइम मशीन' की शूटिंग लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी थी। लेकिन, अंत में बजट के चलते फिल्म रोक दी गई।

टाइम मशीन

Source:@amitabhbachchan/Insta

अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म 'आलीशान' भी कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि, इसकी स्क्रिप्ट लीक हो गई थी जिसके बाद इसकी शूटिंग बीच में ही रोक दी गई।

आलीशान

Source:@rgvzoomin/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 2004 में रामगोपाल वर्मा वीरप्पन पर एक फिल्म बना रहे थे। लेकिन, शूटिंग के पहले ही दिन वीरप्पन मार दिया गया। जिसके बाद फिल्म अधूरी रह गई।

लेट्स कैच वीरप्पन

Source:@ikamalhaasan/Insta

फिल्म 'खरबदार' की लगभग 16 रीलों को शूट कर लिया गया था। इसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन थे। रिपोर्ट्स की माने तो, अमिताभ बच्चन को लगा कि कमल हासन का किरदार सारी लाइमलाइट छीन लेगा जिसके बाद उन्होंने हाथ पीछे खींच लिए और फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई।

खबरदार

Source:@ikamalhaasan/Insta

कमल हासन, शिल्पा शिरोडकर, रणधीर कपूर, सीमा बिस्वास स्टारर फिल्म 'लेडीज ओनली' की भी शूटिंग बीच में रोक दी गई थी।

लेडीज ओनली