Mar 28, 2023Vivek Yadav
Source:@suhanakhan2/Insta
Source:@suhanakhan2/Insta
बॉलीवुड में कई स्टार किड्स की जल्द ही डेब्यू होने वाली है। इसमें शाहरुख खान की बेटी से लेकर सैफ अली खान के बेटे तक का नाम शामिल है।
Source:@suhanakhan2/Insta
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाली हैं।
Source:@shanayakapoor02/Insta
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से कदम रखेंगी।
Source:@___aryan___/Insta
शाहरुख खान की बेटी के साथ ही उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। हालांकि, वो एक्टिंग नहीं बल्कि राइटर के तौर पर डेब्यू करेंगे।
Source:@iakpataudiii/Insta
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान मलयालम फिल्म 'हृदयम' के रीमेक से बॉलीवुड में कदम रखेंगे।
Source:@khushi05k/Insta
श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी 'द आर्चीज' से डेब्यू करेंगी।
Source:@_kiranraokhan/Insta
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में फिल्म 'महाराजा' से डेब्यू करेंगे।
Source:@alizehagnihotri/Insta
एक्टर और निर्माता अतुल अग्रनीहोत्री की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में सौमेंद्र पाधी की अगली फिल्म से एंट्री करने वाली हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें