May 17, 2025

कान्स के रेड कार्पेट पर मिंट कलर का गाउन पहन नैंसी त्यागी ने फिर बिखेरा जलवा

Rajshree Verma

फिर कान्स में नैंसी ने बिखेरा जलवा

फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है।

पिछले साल किया था डेब्यू

बीते साल नैंसी ने इसी रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था और यही से उनका लुक भी वायरल हुआ था।

खुद डिजाइन किया गाउन

नैंसी ने रेड कार्पेट पर खुद से डिजाइन किया गाउन पहना और इस बार भी वह खुद के डिजाइन किए हुए मिंट कलर के गाउन में नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

इसकी कुछ फोटोज नैंसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी कॉंफिडेंट दिखाई दे रही हैं।

बेहद खूबसूरत था नैंसी का गाउन

नैंसी का गाउन बॉडिस कॉर्सेट स्टाइल में था, जो उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। इसके साथ ही इसमें डीप नेकलाइन भी थी।

गाउन पर फूलों की आकृति

इसके अलावा स्कर्ट और हेडपीस पर गुलाब के फूलों की आकृति बनी हुई थी।

लिखा ये खास कैप्शन

इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि फिर से कान्स... फिर से रेड कार्पेट... कभी सोचा नहीं था कि ये सफर इतना खूबसूरत होगा। दिल से शुक्रिया सबको जो साथ हैं इस सफर में।

जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए विजय वर्मा, दिखाई झलक