Jun 26, 2025

'समझौता करो तो काम मिलेगा', कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं सुधांशु पांडे

Rajshree Verma

'द ट्रेटर्स' में नजर आ रहे हैं सुधांशु पांडे

'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बात की है।

कास्टिंग काउच पर की बात

गलाटा इंडिया संग बात करते हुए सुधांशु ने अपने निजी अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, "हां, मैंने कास्टिंग काउच का सामना किया है।"

फिल्ममेकर ने बोला कॉम्प्रोमाइज करो

एक्टर ने आगे बताया कि मुझे एक बहुत फेमस फिल्ममेकर ने कॉम्प्रोमाइज करने के बदले में काम दिया, जो अब इस दुनिया में नहीं है।

समझौता करके ऑफर हुआ रोल

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, वह महान फिल्ममेकर्स में से एक थे। मुझे समझौता करके रोल ऑफर किया गया था।

मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं

'वनराज' ने आगे कहा कि मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। वे आपके सामने सिचुएशन रख रहे हैं, उसे स्वीकार करना न करना आप पर निर्भर है।

थप्पड़ मार सकता हूं

सुधांशु ने आगे कहा कि अगर कोई गलत व्यवहार करता है, तो मैं उसे थप्पड़ मार सकता हूं। अगर कोई मुझे मजबूर करता है, तो मैं बहुत गुस्सा हो सकता हूं।

सही के लिए खड़ा होना चाहिए

वनराज ने कहा कि यह हर आदमी के लिए सामान्य है और उन्हें सही के लिए खड़ा होना चाहिए।

कौन है ‘कुड़ी अंजानी’, जिसका गाना यूट्यूबर पर कर रहा नंबर 1 पर ट्रेंड