Jun 25, 2025

कौन है 'कुड़ी अंजानी', जिसका गाना यूट्यूबर पर कर रहा नंबर 1 पर ट्रेंड

गुंजन शर्मा

इस वक्त यूट्यूबर पर ज़ारा यसमिन का सबसे रोमांटिक गाना 'कुड़ी अंजानी' ट्रेंड कर रहा है।

ज़ारा की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि उनसे नज़र हटाना मुश्किल है।

ज़ारा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो 'सबकी बारातें' म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थीं।

इसके अलावा उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र के साथ भी जुड़ा था, जिसके लिए उन्होंने साफ किया था कि ऐसा कुछ नहीं था।

वैसे तो ज़ारा कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन 'कुड़ी अंजानी' उनके लिए चैलेंजिंग रहा।

ज़ारा ने बताया कि ये गाना उनके लिए एक टेस्ट की तरह था।

इस गाने में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें अपने डांस का हुनर दिखाने का मौका मिला।

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस गाने की हर एक बीट को, म्यूजिक को खूब एन्जॉय किया।

‘दंगल’ एक्ट्रेस को फ्लाइट में पड़ गए थे मिर्गी के दौरे