काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा अक्सर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों में एंट्री के बिना ही उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
फैंस को अजय देवगन की बेटी नीसा को फैंस पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब अजय देवगन ने उनके डेब्यू पर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, आज काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है।
ऐसे में इसका ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में रखा गया था, जिसमें काजोल और अजय साथ में पहुंचे थे।
इस इवेंट में अजय देवगन ने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उनसे बेटी नीसा को लेकर सवाल किया गया था।
जब अजय से फिल्म 'मां' में काजोल की बेटी के किरदार में नीसा को कास्ट करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर साफ कर दिया कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वालीं।
अजय देवगन ने कहा कि उन्हें फिलहाल फिल्मों में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि वो बॉलीवुड में डेब्यू कब करती हैं और करती भी हैं या नहीं।
बहरहाल, अगर काजोल की फिल्म 'मां' की रिलीज की बात की जाए तो ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।