टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के किरदार से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी भले ही किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन, व्लॉग के जरिए चरचा में रहती हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी बातें हो रही थीं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में फिटनेस ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी करके सुर्खियां बटोरी थी, जिसके दो साल बाद ही उन्होंने छह महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है।
ऐसे में अब बेटे के जन्म के 6 महीने बाद ही उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की अटकलें भी शुरू हो गई। लेटेस्ट फोटोशूट में लोगों ने दावा किया कि बेबी बंप दिख रहा है, जिसके बाद प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी।
टेली टॉक को दिए गए एक बयान में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ये सिर्फ अफवाह है।
उन्होंने कहा, 'मेरी डिलीवरी को अभी 6 महीने ही हुए हैं। लोग अनुमान लगाना शुरू कर देते हैं और खबरें बन जाती हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने अपने व्लॉग में भी गुड न्यूज है। उन्होंने कहा, 'यह व्लॉग प्रेग्नेंसी से रिलेटेड नहीं है।' वीडियो में मजाक भी करती दिखीं।
देवोलीना ने बताया कि असल बात नए घर से संबंधित है और अंतिम रूप दिए जाने के बाद और अधिक जानकारी शेयर की जाएगी।