May 22, 2025

Cannes 2024 में फैंस को निराश करने के बाद इस बार देसी लुक में छाईं ऐश्वर्या राय

गुंजन शर्मा

ऐश्वर्या राय व्हाइट बनारसी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ सिंदूर लगाकर और रूबी का हार पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं।

ऐश्वर्या राय का कान्स 2025 लुक इस वक्त चर्चा में है।

कई फैंस को उनका लुक रेखा जैसा भी लग रहा है।

मगर कान्स 2024 में ऐश्वर्या अपने आउटफिट के लिए ट्रोल हो गई थीं।

उन्होंने ये ब्लैक एंड सिल्वर ड्रेस पहनी थी जो उनके फैंस को पसंद नहीं आई थी।

इसके अलावा उनका ये सिल्वर और ग्रीन आउटफिट फैंस को पसंद आया था।

उनके आउटफिट्स में से एक ये शिमरी ग्रीन ड्रेस भी है।

ऐश्वर्या के इस आउटफिट को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार कियारा ने ये ड्रेस कॉपी किया है।

बॉक्स ऑफिस पर होगी ‘वॉर’, शुक्रवार को रिलीज होंगी एक साथ 6 फिल्में