May 22, 2025

बॉक्स ऑफिस पर होगी 'वॉर', शुक्रवार को रिलीज होंगी एक साथ 6 फिल्में

Rajshree Verma

रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में

शुक्रवार 23 मई को सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

लिस्ट में ये नाम शामिल

इस लिस्ट में राजकुमार राव से लेकर तुषार कपूर तक की फिल्म का नाम शामिल है।

भूल चूक माफ

लिस्ट में पहला नाम 'भूल चूक माफ' का है। राजकुमाए राव और वामिका गब्बी स्टारर यह मूवी 23 मई को थिएटर्स में आएगी।

पुणे हाइवे

अमित साध और जिम सर्भ स्टारर थ्रिलर फिल्म 'पुणे हाइवे' भी 23 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

कपकपी

थ्रिलर और रोम-कॉम मूवी के साथ हॉरर ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसे में 23 मई को सिनेमाघरों में तुषार स्टारर 'कपकपी' भी आने वाली है।

केसरी वीर

सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'केसरी वीर' भी इन फिल्मों के साथ थिएटर्स में आने वाली है।

लिलो एंड स्टिच

हिंदी के साथ इंग्लिश मूवी भी सिनेमाघरों में आने वाली है। ऐसे में अगर आप इंग्लिश फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो अमेरिकी साइंस फिक्शन कॉमेडी मूवी 'लिलो एंड स्टिच' शुक्रवार को देख सकते हैं।

मंगलाष्टक रिटर्न्स

हिंदी, इंग्लिश के साथ मराठी फिल्म भी इस लिस्ट का हिस्सा है। 'मंगलाष्टक रिटर्न्स' 23 मई को बड़े पर्दे पर आ रही है।

बेटे अहान को लेकर फैलाई जा रही निगेटिव खबरें, सुनील शेट्टी का फूटा गुस्सा