Source: ms.dipika/insta
Source: ms.dipika/insta
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त को हुआ था और आज वे अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि सादगी और खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत लिया करती हैं।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ने जेट एयरवेज संग करीब 3 साल तक बतौर एयर होस्टेस का काम किया है।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका के तीसरे टीवी शो 'ससुराल सिमर का' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई और वे सबकी फेवरेट बहू और बेटी बन गई।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका ने ‘बिग बॉस 12’ में भाग लिया और उसका खिताब भी अपने नाम किया था।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका की पहली शादी साल 2011 में रौनक से हुई थी जो सफल नहीं हो पाई और फिर उन्होंने साल 2018 में शोएब इब्राहिम संग निकाह किया।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका का धर्म अलग था और इसलिए उन्होंने शोएब संग निकाह के लिए इस्लाम को कबूला।
Source: ms.dipika/insta
इस्लाम को कबूलने पर उन्हें फैजा नाम दिया गया। उस वक्त एक ओर जहां उनके फैन्स ने उन्हें सपोर्ट किया था तो दूसरी ओर उन्हें ट्रोल्स का भी शिकार होना पड़ा था।
Source: ms.dipika/insta
अब दीपिका-शोएब का नाम टीवी के क्यूटेस्ट कपल्स में शुमार है और फैन्स उन्हें प्यार से #ShoiKa बुलाते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें