Source: alifazal9/insta
Source: alifazal9/insta
बॉलीवुड के पॉपुलर लव कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
Source: alifazal9/insta
अली-ऋचा पिछले 2 सालों से शादी की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से इनकी शादी टलती जा रही हैं, लेकिन अब दोनों ने शादी की तारीख पर पक्की मुहर लगा दी है।
Source: alifazal9/insta
अली और ऋचा अपनी वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और शादी का काउंटडाउन भी शुरु कर चुके हैं।
Source: alifazal9/insta
खबरों की मानें तो अली और ऋचा सितंबर के महीने में शादी करेंगे। हालांकि पक्की तारीख अभी किसी को नहीं पता है।
Source: alifazal9/insta
खबर तो ये भी आ रही है कि अली-ऋचा की शादी के फंक्शन मुंबई और दिल्ली दोनों जगह होंगे।
Source: alifazal9/insta
बता दें कि अली-ऋचा की शादी पंजाबी रीति रिवाज से पूरे धूमधाम से होगी और इस वेडिंग का इंतजार फैंस बेसब्री से करेंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें