आरती सिंह के जन्म के 37 दिन बाद ही चल बसी थी मां, यादकर हुईं भावुक

May 14, 2025, 10:12 PM
Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद ही खुश हैं। वो जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर चुकी हैं। लेकिन, आज भी उनको अपनी जिंदगी में एक कमी खलती है।

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

गोविंदा की भांजी की जिंदगी में उस कमी को ना कोई पूरा कर पाया है और ना आगे कोई पूरा कर पाएगा। वो 40 साल की हैं और आज भी उनको मां की याद सताती है।

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर मां की पुण्यतिथि पर अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है और इसे साझा करने के साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखी है।

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

अभिनेत्री ने इस पोस्ट में बताया कि जब वो 37 दिन की थीं तो उनकी मां उनको छोड़कर चल बसी थीं। 40 साल पहले 13 मई को ही आरती की मां पद्मा का निधन हो गया था।

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

आरती ने मां को याद करते हुए लिखा है, '13 मई...उस दिन तुम चली गईं। मेरे जन्म के 37 दिन बाद। मुझे बस इतना पता है कि आपने पीला गाउन पहना हुआ था और कुछ याद नहीं।'

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

'जब वो तुम्हें अंतिम यात्रा पर ले जा रहे थे तो यह भी पता चला कि मैं तुमसे नहीं मिल पाऊंगी, क्योंकि मैं कमजोर बच्ची थी। मैंने वही तस्वीरें डाली हैं, क्योंकि है ही नहीं और मेरी तो एक भी नहीं आपके साथ।'

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

आरती ने आगे लिखा, 'मैं आपको बहुत याद करती हूं। मैं आपके स्पर्श को नहीं जानती। मुझे कुछ नहीं पता लेकिन आपकी याद सताती है। कभी किसी जन्म में पैदा करना तो मुझे ही करना और कभी छोड़कर मत जाना।'

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )

अंत में आरती लिखती हैं, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां।' फैंस और सेलेब्स ने खूब कमेंट्स किए हैं और आरती को उनकी मां की कार्बन कॉपी बता रहे हैं।

Photo Credit : ( Aarti Singh/Instagram )