May 14, 2025

सामंथा ने राज संग शेयर की खास पलों की फोटो, कहा- 'क्या शुरुआत है?'

राहुल यादव

साउथ सिनेमा की सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस डायरेक्टर संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

दरअसल, सामंथा पिछले कुछ समय से 'सिटाडेल:हनी बनी' फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु संग डेटिंग की खबरों को लेकर हेडलाइन्स में हैं। वो लगातार आ रही अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ऐसे में अब सामंथा की राज के साथ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें रूमर्ड कपल को साथ में क्लोज बॉन्ड शेयर करते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में सामंथा को राज के कंधे पर सिर रखकर आराम करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद माना जा रहा है कि वो हैप्पी रिलेशन में हैं।

सामंथा को अन्य तस्वीरों में राज के साथ पोज देते तो सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है। फोटोज में दोनों के बीच कमाल का बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है।

एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पहली प्रोडक्शन वेंचर 'शुभम' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया।

सामंथा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हमारे साथ शुभम देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम - दिल, पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित की नई, ताजा कहानियां मायने रखती हैं!'

उन्होंने पोस्ट में खुद की फिल्म और प्रोडक्शन की तारीफ भी की और कहा कि 'वाह क्या शुरुआत है।'

वीजा रिजेक्ट होने के कारण Cannes 2025 में डेब्यू नहीं कर पाईं उर्फी जावेद