Jul 03, 2025

जब आमिर खान ने महेश भट्ट से कर दी थी अनुपम खेर की शिकायत

Rajshree Verma

'दिल है कि मानता नहीं' में किया काम

आमिर खान और अनुपम खेर ने साल 1991 में आई फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में साथ काम किया था।

अनुपम खेर ने सुनाया किस्सा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अनुपम खेर ने हाल ही में बताया कि इस फिल्म के सेट पर क्लाइमैक्स के दौरान उनकी आमिर के साथ अनबन हो गई थी।

क्लाइमेक्स सीन को लेकर कही ये बात

दरअसल, क्लाइमेक्स में पिता अपनी बेटी से कहता है कि वह शादी से भाग जाए। उस सीन को बहुत नाटकीय तरीके से दिखाया गया।

आमिर ने की थी शिकायत

एक्टर ने कहा, "मैं उस सीन को पूरी तरह से निभाने के लिए तैयार था, लेकिन आमिर खान ने महेश भट्ट साहब से मेरी इंटरप्रिटेशन के बारे में शिकायत की।

मेरी इंटरप्रिटेशन गलत

आमिर को लगा कि मेरी इंटरप्रिटेशन गलत और अलग है। भट्ट साहब ने इस मामले को और बढ़ा दिया और मुझे आमिर की टिप्पणी के बारे में बताया।"

इंग्लिश फ्रेज का किया इस्तेमाल

इसके आगे अनुपम खेर ने बताया कि फिर मैंने आमिर खान को शांत करने के लिए एक इंग्लिश फ्रेज का इस्तेमाल किया।

नाराज थे आमिर खान

अनुपम आमिर को याद दिलाना चाहते थे कि वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जबकि आमिर एक प्रशिक्षित अभिनेता नहीं हैं। एक्टर ने बताया कि पूरी फिल्म के दौरान आमिर खान उनसे नाराज थे।

रिलेशनशिप में हैं शनाया कपूर? जानिए किसके संग है डेटिंग की चर्चा