Jul 03, 2025

रिलेशनशिप में हैं शनाया कपूर? जानिए किसके संग है डेटिंग की चर्चा

राहुल यादव

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आने वाली हैं।

फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर भी हाल ही में जारी किया गया, जिसमें शनाया की एक्टिंग की तारीफ हुई और विक्रांत मैसी संग उनकी केमिस्ट्री भी पसंद की गई।

इसी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद शनाया के डेटिंग की खबरें भी मीडिया में आने लगी। ये चर्चा तब शुरू हुई जब उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने उनकी फिल्म के ट्रेलर को लेकर पोस्ट शेयर की।

शनाया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि करण कोठारी हैं। करण ने भी एक्ट्रेस को सपोर्ट किया और उनकी तारीफ की।

करण ने इंस्टाग्राम पोस्ट में शनाया को मोटिवेट किया और उनके लिए एक कविता लिख दी, जिसके बाद उनके रिश्ते की अफवाहों को हवा मिल गई।

करण ने लिखा, 'दुनिया ने कहा अपनी बारी का इंतजार करो। उसने कहा कमाते हु देखो। कोई फास्ट फोर्वड नहीं, ना शॉर्टकट। रियल लाइफ में खून पसीने से लिखी हुई स्क्रिप्ट।'

करण की इस पोस्ट के बाद उनके और शनाया के डेटिंग रूमर्स शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि करण और शनाया कॉलेज से ही साथ हैं। उनका लग्जूरियस ज्वैलरी ब्रैंड है।

आपको बता दें कि शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके जरिए वो विक्रांत के संग पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।

K-Drama लवर्स के लिए जुलाई 2025 बना बंपर महीना, जानें कौन-कौन सी नई सीरीज होंगी रिलीज