Apr 26, 2025

7 Reasons: क्यों नहीं चल पा रही अक्षय कुमार की केसरी 2

Sudhanshu Maheshwari

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं। इस फिल्म को खिलाड़ी की कमबैक फिल्म के रूप में देखा जा रहा था।

अब बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि केसरी 2 भी हिट का तमगा हासिल करने से चूक सकती है। अभी फिल्म का आंकड़ा 50 करोड़ ही पार कर पाया है।

7 ऐसे कारण सामने आए हैं जो बताते हैं कि अच्छे रिव्यूज के बावजूद भी अक्षय कुमार की केसरी 2 क्यों नहीं चल पा रही।

कारण नंबर 1- खराब शुरुआत

किसी भी फिल्म को अगर हिट बनाना हो तो वीकेंड कलेक्शन मायने रखता है, पहले तीन दिन का कलेक्शन तकदीर तय कर जाता है। लेकिन केसरी 2 पहले दिन सिर्फ 7.5 करोड़ कमा पाई थी।

कारण नंबर 2- नीश सब्जेक्ट

अब अक्षय कुमार की केसरी 2 जलियांवाला बाग की त्रासदी दिखाती है। ये एक ऐसा टॉपिक है जो अर्बन सेंटर्स में तो ज्यादा इंट्रेस्ट दिखाएगा, लेकिन मास सर्किट में इसकी रीच कम रहेगी।

कारण नंबर 3- जाट से टक्कर

अब केसरी 2 को वैसे तो सोलो रिलीज मिली, लेकिन सनी देओल की जाट अभी भी बॉक्स ऑफिस मजबूती से खड़ी है। 81 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी फिल्म 90 तक के आंकड़े को छू सकती है।

कारण नंबर 4- विश्वनीयता पर है सवाल

केसरी 2 वैसे तो एक सधी हुई फिल्म मानी गई है, लेकिन ये पूरी तरह एक्योरेट है, इसे लेकर विवाद छिड़ चुका है। सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म की बड़ी गलतियों को हाईलाइट कर रहे हैं।

कारण नंबर 5- किसी हॉलिडे का फायदा नहीं

अक्षय की कई फिल्मों को लेकर कहा जाता है कि इन्हें छुट्टी प्लस वीकेंड का फायदा मिलता है। लेकिन अभी कोई नेशनल हॉलिडे नहीं थी, ऐसे में बड़ा जंप मिस हो गया।

कारण नंबर 6- केसरी से तुलना

फ्रैंचाइस वाली फिल्मों के साथ सबसे बड़ी चुनौती रहती है कि काम ऐसा हो कि लोग उसे पिछले पार्ट से बेहतर माने। तुलना वाले इस खेल में केसरी 2 मात खाई है। बॉक्स ऑफिस नंबर भी यह साबित करते हैं।

कारण नंबर 7- वर्ड ऑफ माउथ पर ज्यादा निर्भरता

किसी भी फिल्म के चलने के लिए कई फैक्टरों का काम करना जरूरी है। इसमें वर्ड ऑफ माउथ सिर्फ एक पहलू है। बाकी मार्केटिंग करना भी जरूरी है। लेकिन केसरी 2 इस डिपार्टमेंट पिछड़ गई है।

‘ये है मोहब्बतें’ की ये एक्ट्रेस बनने वाली हैं मां, पति संग वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी