सौम्या सेठ, गौहर खान के बाद अब 'ये है मोहब्बतें' शो की इस एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि शिरीन मिर्जा हैं, जिन्होंने 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला की बड़ी बहन का किरदार निभाया था।
शिरीन मिर्जा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
इस दौरान उनके हसबैंड हसन सरताज भी नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शिरीन ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।
यह खबर सुनने के बाद अब शिरीन मिर्जा के फैंस काफी खुश हो गए हैं। उनकी इस पोस्ट पर एक्टर्स और उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि शिरीन मिर्जा और हसन सरताज ने साल 2021 में शादी की और अब वह 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
शिरीन के पति हसन एक बिजनेसमैन हैं और इन दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर निकाह किया।