उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं। ऐसे में ज्यादातर छात्र यह सोच रहे होंगे कि 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स या करियर विकल्प उनके लिए सही रहेगा। सही कोर्स का चयन करियर की दिशा तय करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है।
यदि आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आपके लिए कई रोमांचक और सम्मानजनक करियर विकल्प मौजूद हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि 12वीं साइंस के बाद किन-किन क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है, उनकी औसत सैलरी कितनी है और भविष्य में उनमें कितना स्कोप है।
स्कोप: R&D;, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, AI, मशीन लर्निंग, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी आदि।
₹4.5 से ₹5 लाख प्रति वर्ष
स्कोप: निजी आर्किटेक्चर फर्म, सरकारी निर्माण एजेंसियां, इंटीरियर डिजाइन कंपनियां, कंसल्टेंसी आदि।
₹3.5 से ₹5 लाख प्रति वर्ष
स्कोप: इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड आदि में अधिकारी के पद।
₹5.5 से ₹10 लाख प्रति वर्ष
स्कोप: गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल रिसर्च, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन आदि।
₹4 से ₹10 लाख प्रति वर्ष
स्कोप: कैप्टन, नेविगेशन ऑफिसर, ETO, रेटिंग्स, कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी क्रू आदि।
₹5 से ₹10 लाख प्रति वर्ष
स्कोप: गवर्नमेंट और प्राइवेट एयरलाइंस, चार्टर्ड फ्लाइट्स, एविएशन ट्रेनिंग अकादमी आदि।
₹5 से ₹10 लाख प्रति वर्ष