UPSC सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों उम्मीदवार IAS बनने का सपना लेकर इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा की तीन मुख्य चरण होते हैं—प्रारंभिक (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और व्यक्तित्व परीक्षण (Interview)।
इसमें से सबसे दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण हिस्सा होता है इंटरव्यू, जहां उम्मीदवार के तर्क, सोचने की क्षमता, और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है। कई बार यहां ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सीधे-सीधे नहीं होते, बल्कि आपकी सोच को एक नए नजरिए से देखने के लिए प्रेरित करते हैं।
यहां हम ऐसे ही कुछ Tricky IAS Interview Questions और उनके रोचक उत्तर लेकर आए हैं, जो न केवल आपकी सोच को बढ़ाएंगे बल्कि इंटरव्यू के दौरान आपकी बुद्धिमत्ता भी दर्शाएंगे।
जवाब: हिंदी का अक्षर 'व'।
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर खड़ा था।
जवाब: 'मई' एक जगह का नाम है, जबकि जन्मदिन 'जून' महीने में आता है।
जवाब: चारपाई — यह सोने के (Sleep) काम आती है, न कि Gold वाली।
जवाब: बिल्कुल दूसरे आधे सेब की तरह।
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है, दिन में नहीं।
जवाब: हाथी, वह सूंड (नाक) से ही खाना, पानी पीना, और काम करता है।
जवाब: तीन — रेड, ग्रीन और येलो। क्योंकि लाइट्स की कैटेगरी पूछी गई है, न कि उनकी संख्या।
जवाब: 'अभी टाइम क्या हुआ है?'
जवाब: सड़क, क्योंकि वह जमीन पर होती है और उसकी परछाई नहीं बनती।