मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
आइए जानते हैं छात्र किन-किन वेबसाइटों पर अपना परिणाम चेक सकते हैं।
छात्र मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट MPBSE.in पर चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही छात्र mpbse.mponline.gov.in वेबसाइट पर भी अपना परिणाम चेक सकते हैं।
इन दोनों वेबसाइट के अलावा छात्रा mpresults.nic.in पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।
बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी।
10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुई।
इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए।