बारिश से मौसम में मोटी कमाई कराएंगे ये बिजनेस

Jun 23, 2025, 05:59 PM
Photo Credit : ( unsplash )

रेनकोट और छाते का बिजनेस

रेनकोट और छाते की डिमांड बारिश के सीजन में काफी ज्यादा होती है, ऐसे में इन बिजनेस को शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Photo Credit : ( unsplash )

पकौड़े और समोसे बिजनेस

बारिश के मौसम में पकौड़े और समोसे की काफी डिमांड होती है, ये बिजनेस आपको शानदार कमाई करा सकता है।

Photo Credit : ( unsplash )

तिरपाल का बिजनेस

आप बारिश के सीजन में तिरपाल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

चाय का बिजनेस

बारिश में गरमागरम चाय और कॉफी भी लोगों को बहुत पसंद आती है।

Photo Credit : ( unsplash )

पानी की बोतल का बिजनेस

बारिश के सीजन में साफ पानी की कमी हो सकती है, ऐसे में इस बिजनेस के जरिए आपक बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

मोमबत्ती का बिजनेस

बारिश के सीजन में बिजली जाने की समस्या भी होती है। ऐसे में आप मोमबत्ती का बिजनेस भी कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

सब्जियों का बिजनेस

बारिश के मौसम में सब्जियों का बिजनेस भी आपकी अच्छी कमाई करा सकता है।

Photo Credit : ( unsplash )

जूते-चप्पल का बिजनेस

बारिश में वाटरप्रूफ जूते-चप्पल की भी डिमांड होती है। आप इस बिजनेस को कम बजट में भी शुरू कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )