अकाउंट बंद करने से पहले आप अपने अकाउंट का 2-3 साल का स्टेटमेंट निकाल कर रख लें, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो।
अगर आपके खाते में कोई पैसा रखा हुआ है तो उसको भी पहले निकाल लें।
खाते से जुड़ा कोई लोन बाकी है, तो उसका भुगतान करें।
आपने अगर उस अकाउंट से कोई मंथली सब्सक्रिप्शन ले रखा हैं तो उसे कैंसिल कर दें।
जिस अकाउंट को बंद कर रहे हैं, अगर वह अकाउंट ईपीएफओ, बीमा पॉलिसियों आदि से लिंक है तो पहले उसमें दूसरा अकाउंट अपडेट करवा लें।
अकाउंट को बंद करवाने से पहले अगर आपका कहीं और बैंक खाता नहीं है तो फिर पहले खाता खुलवा लें।
अगर आपने उस खाते को डिजिटल वॉलेट से जोड़ रखा हैं तो उसे हटा दें।
कोई ऑफलाइन लेन-देन चेक आदि पेंडिंग तो नहीं है, उसे पता कर लें।