बैंक अकाउंट बंद कराते समय इन खास बातों का रखें ध्यान

Jun 20, 2025, 05:25 PM
Photo Credit : ( unsplash )

अकाउंट बंद करने से पहले आप अपने अकाउंट का 2-3 साल का स्टेटमेंट निकाल कर रख लें, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो।

Photo Credit : ( unsplash )

अगर आपके खाते में कोई पैसा रखा हुआ है तो उसको भी पहले निकाल लें।

Photo Credit : ( unsplash )

खाते से जुड़ा कोई लोन बाकी है, तो उसका भुगतान करें।

Photo Credit : ( unsplash )

आपने अगर उस अकाउंट से कोई मंथली सब्सक्रिप्शन ले रखा हैं तो उसे कैंसिल कर दें।

Photo Credit : ( unsplash )

जिस अकाउंट को बंद कर रहे हैं, अगर वह अकाउंट ईपीएफओ, बीमा पॉलिसियों आदि से लिंक है तो पहले उसमें दूसरा अकाउंट अपडेट करवा लें।

Photo Credit : ( unsplash )

अकाउंट को बंद करवाने से पहले अगर आपका कहीं और बैंक खाता नहीं है तो फिर पहले खाता खुलवा लें।

Photo Credit : ( unsplash )

अगर आपने उस खाते को डिजिटल वॉलेट से जोड़ रखा हैं तो उसे हटा दें।

Photo Credit : ( unsplash )

कोई ऑफलाइन लेन-देन चेक आदि पेंडिंग तो नहीं है, उसे पता कर लें।

Photo Credit : ( unsplash )