इस स्टॉक ने साल भर में दिया 3864450% से ज्यादा का रिटर्न, जानते हैं नाम?

May 22, 2025, 07:21 PM
Photo Credit : ( Freepik )

पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर का नाम EL CID Investments है। ​

Photo Credit : ( Freepik )

इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 3864457.86 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Photo Credit : ( Freepik )

पिछले 2 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 4255965.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Photo Credit : ( Freepik )

इस स्टॉक ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को करीब 765991.76 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Photo Credit : ( Freepik )

पिछले 5 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 1503775.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Photo Credit : ( Freepik )

गुरुवार, 22 मई 2025 को EL CID Investments का शेयर 0.35% की तेजी के साथ 130235.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Photo Credit : ( Freepik )

​बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का स्टॉक 22 मई 2025 तक 2,604.71 करोड़ रुपये है।

Photo Credit : ( Freepik )

डिस्क्लेमर

ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Photo Credit : ( Freepik )